होम / पश्चिम क्षेत्र ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश अव्वल

पश्चिम क्षेत्र ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश अव्वल

• LAST UPDATED : September 23, 2022

इंडिया न्यूज़, Bhopal News : ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र में शीर्ष राज्य के रूप में उभरा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश की जनता को बधाई दी है। सीएम ने कहा, “ये मध्य प्रदेश के लिए बहुत खुशी और गर्व के क्षण हैं। हमारा मध्य प्रदेश 2022 में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में पश्चिम क्षेत्र में शीर्ष राज्य बन गया है।

मुख्यमंत्री ने दी लोगों को बधाई

इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों में भोपाल ने प्रथम व इंदौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही सुजलम अभियान-1 में श्रेष्ठ कार्य के लिए मध्यप्रदेश को प्रथम तथा सुजलम अभियान-2 में चौथा पुरस्कार मिला है। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों, संगठनों और सामाजिक संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के ‘महायज्ञ’ में ग्रामीण भारत के निवासी उत्साहपूर्वक योगदान दे रहे हैं।

सीएम ने कहा, “स्वच्छता ही सौंदर्य है। हम सभी के संयुक्त प्रयासों से ही स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त राष्ट्र का निर्माण होगा। प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बल्कि समर्पण की भावना को भी बल मिला है। गांवों की एक नई तस्वीर सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, मिशन के तहत मध्यप्रदेश को कई पुरस्कारों के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति दो अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मध्यप्रदेश की टीम को ये पुरस्कार प्रदान करेंगे।

ये भी पढ़े : एमपी : शिवपुरी जिले में पाए गए लम्पी वायरस के 7 संदिग्ध मामले

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags: