इंडिया न्यूज, जबलपुर:
Youth Kidnapped in Jabalpur मध्य प्रदेश(madhya pardesh) में जबलपुर के गोसलपुर के 25 वर्षीय युवक राहुल सिंह का अपहरण कर लिया था जिसकी लाश आज धर्मपुर के जंगलों (body was found today in the forests of Dharampur)में मिली है। एक चरवाहे ने जब जंगल में युवक का शव देखा तो वह तुरंत वहां से भागा और लोगों को शव के बारे में बताया। मौके पर जब मृतक का पिता पहुंंचा तो उसने कपड़ों से बेटे की शिनाख्त की। मृतक के पिता ने बताया कि बेटे का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था और छोड़ने के लिए आरापियों ने 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। लेकिन आज उसका शव मिलने से सब कुछ तबाह हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने गोसलपुर थाना(gosalpur police station case) का घेराव करते हुए आरोपियों को पकड़ने की मांग की ।
Youth Kidnapped in Jabalpur
पिता ने पुलिस को दिए बयान
मृतक के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह रेत कारोबारी है, बेटा राहुल 2 मार्च को बाजार से सामान लेने के लिए निकला था। लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। उसके बाद किसी अज्ञात ने फोन कर बताया कि तुम्हारा बेटा हमारे कब्जे में है। अगर उसकी सलामती चाहते हो तो 15 लाख दे दो। नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। लेकिन इस बात की जानकारी किसी को भी देने से डर रहा था।
पिता ने पुलिस को दिए बयान
Read More: Tragic Accident in Bhopal सीट बैल्ट गले में फंसने से पिता की गोद में तोड़ा मासूम ने दम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को पकड़ने का जब दबाव बनाया तो पुलिस हरकत में आई और तीन लोगों को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है। गोसलपुर थाने की पुलिस अब आरोपियों से सच जानने का प्रयास कर रही है।
पुलिस कार्रवाई में जुटी