होम / रामसेतु के जरिए कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा रामायण को काल्पनिक माने वालों के मिथक होंगे दूर

रामसेतु के जरिए कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा रामायण को काल्पनिक माने वालों के मिथक होंगे दूर

• LAST UPDATED : October 26, 2022

(Madhya Pardesh): आजकल बॉलीवुड की कई फिल्में विवादों में आती रहती है। कभी र्धम के नाम पर तो कभी अपने कुछ दृश्यों को लेकर। तो कभी फिल्मों को लेकर सियासत तेज हो जाती है। इसी कड़ी में अब रामसेतु फिल्म को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने काग्रेंस पर निशाना साधा है।

रामसेतु पर बीजेपी की टिप्पणी

रामसेतु फिल्म के रिलीज होने के बाद बीजेपी नेता सामने आने लगे है। जिसके चलते मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रामसेतु फिल्म की तारीफों के फुल बादें हैं। साथ ही बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना भी साधा है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज अद्भुत और अकल्पनीय फिल्म ‘रामसेतु’ को देखने का सौभाग्य मिला। मिथकों से परे, वैज्ञानिक और तार्किक आधार पर रामसेतु के ऐतिहासिक निर्माण को प्रतिस्थापित करने वाले इस प्रयास के लिए अभिनेता अक्षय कुमार जी और फिल्म की पूरी टीम का अभिनंदन।

क्योंकि इस फिल्म ने रामायण के र्दुप्रचार को भंग किया है। कुछ लोगों ने रामसेतु, रामायण और को काल्पनिक बताया था, अगर वो इस फिल्म को देखेंगे उनके मिथक के टुकड़े हो जाएंगे। रामसेतु मानव निर्मित है, यह तार्किक अधार पर वैज्ञानिक आधार पर सिध्द हो गया है।

फिल्म देखने की, की अपील

रामसेतु के मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी टीम को बधाई देने के साथ- साथ नरोत्तम मिश्रा ने जनता से इस फिल्म को देखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं जनता जनादन से भी यह आग्रह करता हूं की दिपावाली की इस अवसर पर रामसेतु फिल्म को जरुर देखे। इसे देखने के बाद आपके अलौकिकता का र्दशन होगा।