Flight In Indore: इंदौर एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल में कोई नई उड़ान शुरू नहीं की जा रही है। जिसके चलते इंदौर के नागरिको की परेशानी बढ़ सकती है। कई साल बाद ऐसा हुआ है कि इंदौर एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल में कोई नयी उड़ान शुरु नहीं कर रहा है।
विंटर शेड्यूल में उड़ानें नहीं बढ़ने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। एक रुट पर ज्यादा उड़ानें होने से मिलने वाला सस्ती टिकटों का लाभ अब उन्हें नहीं मिल पाएगा। वहीं अब सीजन में यात्रियों को मंहगी टिकट खरीदना पड़ेगी।
एक नवंबर से जरूर चंडीगढ़ की उड़ान शुरू हो रही है। हालांकि इसकी घोषणा पहले ही हो चुकी थी। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि जब एक रुट पर ज्यादा उड़ानें हो जाती है। तो यात्रियों को फायदा होता है। पहले दिल्ली के लिए आने जानी वाली करीब 18 उड़ानें हर दिन थी। जिससे कुछ समय पहले टिकट बुक करने से कई बार 2100 से लेकर 2500 में टिकट मिल जाया करती थी।
जादौन ने बताया कि कोरोना के पहले इंदौर से हर दिन 92 यात्री उड़ानें चलती थी। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलुरु और अहमदाबाद ऐसे शहर थे, जिनके लिए इंदौर से हर दिन कई कनेक्शन थे। एयरलाइंस की संख्या भी अधिक थी। अब इंदौर से आपरेशन करने वाली एयरलाइंस की संख्या कम हो गई है।
यह भी पढ़ें: जबलपुर को मिला शक्तिशाली अग्निशमन वाहन, जाने क्या है खासियत ?