होम / आदिवासी युवतियों पर फेंका जलता हुआ पटाखा, चार युवक गिरफ्तार

आदिवासी युवतियों पर फेंका जलता हुआ पटाखा, चार युवक गिरफ्तार

• LAST UPDATED : October 29, 2022

Jhabua:मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद में आदिवासी युवतियों पर जलता हुआ पटाखा फेंकने का मामला सामने आया है। आरोपी युवकों ने जलता हुआ पटाखा फेंकने-फोड़ने के साथ युवतियों का चौंकने का वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया है।

वीडियो वायरल होने पर मामले ने पकड़ी तूल

बता दें कि पेटलावद के मुख्य मार्ग से गुजर रही आठ युवतियों पर जलता हुआ पटाखा पेटलावद में रहने वाले अर्पित ने फेंका था। अर्पित हिन्दू संगठन से भी जुड़ा बताया जा रहा है। दिवाली के दूसरे दिन हुई इस घटना पर पुलिस ने तो शुरुआत में कोई एक्शन नहीं लिया, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

आदिवासी संगठनों के विरोध पर पुलिस हरकत में

आदिवासी संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और युवतियों पर पटाखे फेंकने वाले अर्पित नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी अर्पित के अलावा उसके तीन दोस्तों को भी पकड़ा है।