होम / Madhya Pradesh anthem: ‘मध्य प्रदेश गान’ को मिलेगा राष्ट्रगान जैसा सम्मान- मुख्यमंत्री शिवराज का संकल्प!

Madhya Pradesh anthem: ‘मध्य प्रदेश गान’ को मिलेगा राष्ट्रगान जैसा सम्मान- मुख्यमंत्री शिवराज का संकल्प!

• LAST UPDATED : November 2, 2022

 

Madhya Pradesh anthem: मध्य प्रदेश ने अपना 67 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। लाल मैदान में हुए कार्यक्रम ने सबको खुब लुभाया। मख्य मंत्री शिवराज  सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रगान के तरह मध्यप्रदेश गान को खड़े होकर सम्मान देने की परंपरा को शुरू करने का ऐलान किया। आगे उन्होंने कहा की हम सभी खड़े होकर मध्यप्रदेश गान का सम्मान करेंगे। आज हम सब इसका संकल्प लेंगे।

इंदौर की स्वच्छता की तारीफ

मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रही विकास कार्य और राज्य की सिथ्ती में आ रहे बदलाव का भी जिक्र किया। साथ ही उन्होंने इंदौर की स्वच्छता को लेकर देश में नंबर वन होने का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह प्रदेश एक समय डाकुओं के लिए जाना जाता था। इतना ही नहींं राज्य के मंत्रीयों का न्कसलियों ने गला तक काट दिया था। परंतु अब स्थितियां बदली है।

कलाकारों ने रंग जमाया

इस कार्यक्रम में कलाकारों ने अपना खुब रंग जमाया।  आयोजन में शंकर महादेवन, एहसान नूरानी और लॉय मेंडोंसा के बैंड कमाल कर दिया। इतना ही नहीं मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शंकर महादेवन के साथ गाना गया। बीजेपी ने राजधानी से लेकर बूथ स्तर तक पर कार्यक्रम का आयोजन किया।