BJP : मध्य प्रदेश में शराब को लेकर सियासत तेज हो रही है। शाराब को लेकर बीजेपी खुद अपना विरोध करते हुए नजर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती राज्य में पूर्ण शराबबंदी की पक्ष में है। उमा भारती लगातार शाराब के खिलाफ बयान दे रही है। जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
अब इसी कड़ी में जबलपुर से बीजेपी के विधायक अजय विश्नोई भी शाराब को लेकर मैदान में उतर चुके है। जिसके चलत उन्होंने भी गांव-गांव शराब बिकने का आरोप लगाते हुए इसे तुरंत बंद कराने की मांग कर दी है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इच्छा शक्ति दिखाएं और एक आदेश से गांव-गांव बिकने वाली शराब पर रोक लगाएं।
विधायक अजय विश्नोई का कहना है कि इसका राजनीतिक लाभ भी निश्चित तौर पर आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ही मिलेगा। विश्नोई ने यह भी माना है कि मध्य प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव में शराब राजनीतिक मुद्दा होगी। अजय विश्नोई ने यह भी साफ किया कि उनकी मांग उमा भारती की पूर्ण शराबबंदी से भिन्न है। वे चाहते हैं कि शराब ठेकेदारों के गुर्गों द्वारा गांव-गांव बेची जा रही दारू बंद की जाए। इससे सरकार को सिर्फ तीन-साढ़े तीन हजार करोड़ के रेवेन्यू का लॉस होने की संभावनाए है। लेकिन प्रदेश के लाखों लोगों की जिंदगियां बच जाएंगी।