Ram Setu: अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को लेकर मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में तकरार जारी है।एक दिन पहले ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस फिल्म को देखने पहुंचे थे। मूवी देखने के बाद उन्होंने मीडिया क्रमियों से बात करते हुए कांग्रेस को घेरा था। साथ ही फिल्म को लेकर जनता से देखने की अपील की थी। तो दूसरी तरफ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने भी ट्वीट कर प्रदेश के गृहमंत्री को इस मद्दे पर करारा जवाब दे दिया।
'राम सेतु' फिल्म देखने का संदेश और उद्देश्य एक ही है – उन सभी लोगों का भ्रम दूर करना जो भगवान श्रीराम और राम सेतु को काल्पनिक बताते आए हैं।#RamSetu pic.twitter.com/b8BWE47zYd
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 2, 2022
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने किया पटलवार
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि “मध्य प्रदेश के गृहमंत्री जी आपके पास प्रदेश की कानून व्यवस्था के पालन की जिम्मेदारी है, लेकिन आपका पूरा ध्यान फिल्म, अभिनेता-अभिनेत्री और उकने अभिनय पर लगा रहता है. प्रदेश के गुना, मुरैना, भिंड, भोपाल, खंडवा, पन्ना सहित अन्य हिस्सों में दुष्कर्म की घटनाएं रोज सामने आ रही हैं। आप इन घटनाओं पर ध्यान देने की बजाय अभिनेता अक्षय कुमार की ब्रांडिंग के लिए उनकी फिल्म देखने जा रहे हैं। फिल्म से हमारी कोई आपत्ति नहीं है। बस हमारी आपत्ति आपकी प्राथकिताओं और दायित्वों के निर्वहन के प्रति है। थोड़ी फुर्सत इन घटनाओं के पीड़ितों से मिलने की भी निकाल लीजिए। इन घटनाओं की समीक्षा की फुर्सत भी निकाल लीजिए। इन घटनाओं के आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर भी कुछ कदम उठा लीजिए. थोड़ा ध्यान प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी दीजिए। अपने विभाग की भी थोड़ी चिंता कर लीजिए।
https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1587743343584632834?s=20&t=VPk73MIGUHDDW5SKeqcLoQ
https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1587743351058862082?s=20&t=VPk73MIGUHDDW5SKeqcLoQ
यह भी पढ़ें: MP Tourism: गोवा पुलिस की व्यवस्था से सीख लेकर एमपी पुलिस करेगी पर्यटकों की सुरक्षा