होम / Guna: कबाड़ की दुकान में लगी आग,10 लाख का हुआ नुकसान

Guna: कबाड़ की दुकान में लगी आग,10 लाख का हुआ नुकसान

• LAST UPDATED : November 5, 2022
Guna: गुना जिले के कुंभराज कस्बे में स्‍थित कबाड़ की दुकान में बीती रात अचानक आग लग गई। जिसके बाद वहा के स्थानीय लोगों ने बाल्टीयों से पानी फेंककर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद  दमकलों को बुलाया गया। लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में  दुकान संचालक ने करीब दस लाख रुपये के नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। इसके साथ ही पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब आठ बजे दुकान में आग लग गई। आस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत असलम खान को सूचना दी और अपने आप बाल्टियों से आग बुझाना शुरू कर दिया। लेकिन अफसोस की बात यह रही कि असलम जब तक दुकान पर पहुंचा तब तक आग काफी फैल चुकी थी। इधर, सूचना लगते ही नगर परिषद की फायर ब्रिगेड घटनास्थल पहुंची। लेकिन आग काबू में नहीं आई, तो गेल और एनएफएल संस्थानों की दमकलों को भी बुलाया गया। तब जाकर ढाई घंटे की मशक्कत आग पर काबू पाया जा सका।