Helmet Campaign: मध्य प्रदेश में हेलमेट का उपयोग करो’ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते जिन वाहन चालकों ने हेलमेट का इस्तेमाल नहीं किया उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। जानकारी मिली है कि दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में एक लाख से ज्यादा वाहन चालकों के चालान काटे गए है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई जी. जनार्दन का कहना हैं, कि दो पहिया वाहन सवारों की सुरक्षा के लिये हेलमेट का उपयोग सुनिश्चित करने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा है, कि हेलमेट के उपयोग के लिये जागरूकता अभियान के साथ वाहन अधिनियम में कार्यवाही भी की जा रही है। एक लाख से अधिक दो पहिया वाहन सवारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। एडीजी जनार्दन ने बताया है कि बगैर हेलमेट के वाहन सवारों की सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये विशेष जागरूकता अभियान पुलिस और परिवहन विभाग कि ओर से मिल कर चलाया जा रहा है। इसके लिये आवश्यक निर्देश भी सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को दे दिए गये हैं।