होम / खाद की कमी से परेशान किसानों का वीडियो वायरल: जिला प्रशासन ने  सफाई में कहा- पर्याप्त मात्रा में है उर्वरक

खाद की कमी से परेशान किसानों का वीडियो वायरल: जिला प्रशासन ने  सफाई में कहा- पर्याप्त मात्रा में है उर्वरक

• LAST UPDATED : November 8, 2022

शिवपुरी जिले के करैरा में खाद की कमी से परेशान किसानों का वीडियो वायरल होने के बाद अब जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। करैरा में खाद के गोदाम पर किसानों की लंबी-लंबी लाइनें देखी गई थी। परेशान किसानों का आरोप था कि उन्हें खाद नहीं मिल रहा है खासकर डीएपी की कमी से किसान परेशान हैं।

लंबी लाइनों में लगी देखी गई महिलाएं

किसानों का कहना था कि इस समय खरीफ सीजन की बोवनी का समय है। फसल में डीएपी की आवश्यकता है। खाद नहीं मिलने से उन्हें परेशानी हो रही है। करैरा में किसानों के अलावा महिलाएं भी लंबी लाइनों में लगी देखी गई थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद अब जिला प्रशासन ने सफाई दी है।

अनियमितता मिली,तो की जाएगी कड़ी कार्रवाई

जिला प्रशासन की ओर से कृषि विभाग के उपसंचालक यूएस तोमर का कहना है कि शिवपुरी में खाद की कोई कमी नहीं है। शिवपुरी जिले में खाद की उपलब्धता को लेकर कृषि विभाग के उपसंचालक यूएस तोमर ने बताया कि जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में है। आज की स्थिति में यूरिया 9230 मैट्रिक टन, डीएपी 3960 मेट्रिक टन एनपीके 2360 मेट्रिक टन, सुपर फास्फेट 12450 मेट्रिक टन की उपलब्धता है। उप संचालक ने कहा कि निजी विक्रेताओं को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वह किसानों को खाद उपलब्ध कराएं अनियमितता मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।