Power transformer exploded in #Shajapur district. A cloud of fire rose in the sky due to the #explosion. Blast caused by overloading in #transformer.#UP #India #Blast pic.twitter.com/vMim2iaucy
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) November 9, 2022
जानकारी अनुसार मोहम्मदपुर मछनाई गांव में पूर्व में 200 हॉर्स पावर का एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। इसके खराब होने पर विद्युत विभाग के द्वारा 100-100 हॉर्स पावर के दो ट्रांसफार्मर लगा दिए गये थे। संभावना उन्हीं में से एक ट्रांसफार्मर में ओवरलोड होने की वजह से धमाका हुआ है। धमाके के वक्त आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि धमाके के 10 मिनट पहले तक हम ट्रांसफार्मर के पास ही काम कर रहे थे।और जब धमाका हुआ उस दौरान कुछ ही दूरी पर थे। जब तेज दूंगा उठने लगा तो हम ट्रांसफार्मर से दूर हो गए। इसके कुछ समय बाद ही ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाका हुआ गनीमत रही कि हम लोग ट्रांसफार्मर से दूर हो गए थे अगर ऐसा नहीं होता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।