होम / Satna: क्रॉसिंग पार कर रही कार को घसीटते ले गई मालगाड़ी!

Satna: क्रॉसिंग पार कर रही कार को घसीटते ले गई मालगाड़ी!

• LAST UPDATED : November 9, 2022
Satna: सतना शहर में मारुति नगर रेलवे क्रासिंग मालगाड़ी और कार की टक्कर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सतना जिले में एक बड़ा हादसा टल गया है। रेलवे क्रासिंग पर फाटक न होने की वजह से स्विफ्ट कार मालगाड़ी की चपेट में आ गई। इसके बाद कार को ट्रेन घसीटते हुए ले गई है। गनीमत यह रही की मालगाड़ी की स्पीड कम थी। इसकी वजह से ड्राइवर ने कार से छलांग लगा दी है। बताया जा रहा है कि चालक की जान बच गई है।

मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजकर 24 मिनट पर मारुति नगर निवासी उमेश मिश्रा अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से मुख्त्यारगंज की तरफ जा रहे थे। उनकी कार मारुति नगर क्रासिंग पर रेलवे ट्रैक के ऊपर पहुंची। इधर बिरला सीमेंट फैक्ट्री की तरफ से मालगाड़ी आ रही थी। उमेश मालगाड़ी को ना देखते हुए कार सीधे रेलवे ट्रैक पर ले गए। तभी मालगाड़ी से कार की टक्कर हो गई। मालगाड़ी कार को कई मीटर तक आगे घसीटते हुए ले गई। इस बीच उमेश ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

रेलवे क्रासिंग पर नहीं है फाटक

दरअसल, सतना जिले के मारुति नगर रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन दुर्घटना हो रही है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद इससे बचाव के लिए कोई उपाय नहीं किए गए हैं। रेलगाड़ियों के निकलने के समय बंद करने के लिए कोई गेट नहीं है और न ही कोई सायरन बजता है। इस ट्रैक के ऊपर से दिन-रात लोगों की आ‌वाजाही होती है। यहां पर किसी भी समय मालगाड़ियां व इंजन निकलता है। रेलवे ने हादसे की जांच हमेशा की तरह शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: Indore Viral Video:लड़की चलती बाइक से दूसरे को चाहती थी गिराना, खुद हो गई धड़ाम