होम / Sagar Crime: पिता ने व्यवसाय के लिए नहीं दिए रुपये, तो बेटा ने कि पिता की हत्या

Sagar Crime: पिता ने व्यवसाय के लिए नहीं दिए रुपये, तो बेटा ने कि पिता की हत्या

• LAST UPDATED : November 10, 2022
Sagar Crime: सागर के देवरी थाना क्षेत्र से एक हत्या का मामला सामने आ रहा है। जिसमें श्रीराम कालोनी में रहने वाले एक युवक ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। जानकारी मिली है कि युवक बेरोजगार था। उसने अपन पिता से व्यपार के लिए पैसे मांगे थे। लेकिन पिता ने पैसे देेने से इंकार कर दिया था। इसी बात को लेकर दोनों में मतभेद हो गया। जिसके बाद युवक ने अपने पिता की सब्बल से हत्या कर दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस के अनुसार पिता के हत्या करने की खबर उसकी मां ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने शव पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया और आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
ताया जा रहा है कि ( मृतक ) अशोक सोनी श्रीराम कालोनी में रहते थे। वह सिंचाई विभाग में कार्यरत थे। लेकिन कुछ समय से काम पर नहीं जा रहे थे। वहीं उनका बेटा अमित सोनी अपनी पत्नी व मां के साथ जबलपुर में रहता है। अमित बीते दिन अपने ससुराल देवरी के पास स्थित बिछुआ गांव आया था। वहीं से वह अपनी पत्नी व मां के साथ घर आया। बीती रात अमित का अपने पिता के साथ रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। अमित जबलपुर में व्यवसाय करने के लिए पिता से रुपये मांग रहा था। रुपये न देने पर उसने सब्बल से पिता पर वार कर हत्या कर दी।
पुलिस का कहना है कि आरोपित अमित एक दोपहिया वाहन की एजेंसी में काम करता था। लेकिन उसकी नौकरी छूट गई थी। काम न होने से वह परेशान था। वह अपने पिता से धंधे के लिए लगातार रुपये देने की मांग कर रहा था। इसी बात को लेकर रात में विवाद हुआ था। जिस पर बेटे ने वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़े: Investment in MP: सीएम शिवराज सिंह चौहान आज जाएंगे मुम्बई, उद्योगपतियों को देंगे इंवेस्टर्स समिट का न्योता