Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रभारी मंत्री और नगरीय विकास मंत्री भूपेंंद्र सिंह एकशन में आ गए है। जिसके चलते प्रभारी मंत्री और नगरीय विकास मंत्री ने अफसरों को जोरदार फटकार लगाई। साथ ही स्ट्रीट लाइट को चालू करने के निर्देश दिए।
दरसअल भोपाल में कई इलाकों की सड़क बत्ती लगभग दस दिनों से गुल है। इसकी वजह नगर निगम बिजली कंपनी के बिल का भुगतान नहीं कर रहा। निगम पर बिजली कंपनी का बीते दो महीने का लगभग 28 करोड़ रुपये का कर्जा है। जिसमें से कुछ राशि ही निगम ने जमा की है। जिसके चलते बिजली कंपनी ने सड़क बत्ती के कनेक्शन काट दिए है। जिसके बाद से यहां से गुजरने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी में बंद स्ट्रीट लाइट को संबंध में नगरीय विकास एवं आवास और जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक की है। मंत्री सिंह ने कलेक्टर अविनाश लवानिया, निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी समेत बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजधानी की सभी स्ट्रीट लाइट आज से सुचारू हो जाएं।
यह भी पढ़े: Indore:11 नवंबर को इंदौर में होगी राज्य स्तरीय आयकर व जीएसटी कांफ्रेंस, कई विशेषज्ञ होंगे शामिल