होम / Indore video: इंदौर की सिटी बस में लगी भीषण आग, कांच फोड़कर यात्रियों को निकाला

Indore video: इंदौर की सिटी बस में लगी भीषण आग, कांच फोड़कर यात्रियों को निकाला

• LAST UPDATED : November 11, 2022
Indore video: सत्यसाईं चौराहे के नजदीक बीआरटीएस कॉरिडोर में चलने वाली आइ-बस में गुरुवार शाम को भीषण आग लग गई। घटना के समय बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे। चालक और बस स्टाप पर तैनात एक कर्मचारी ने सूझबूझ से यात्रियों को उतार दिया। नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। आग इतनी भयानक थी कि काफी दूर से आग की लपटें और धुआं देखा जा सकता था। काफी देर तक पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल था। लोग आग बुझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन, करीब 8-10 मिनट में बस पूरी तरह से जल गई थी। मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड के आने के पहले चौराहे की बिल्डिंग से पानी लाकर आग बुझाई। बस के कांच टूटने से कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। बाकी इस बस से आए सभी यात्री सुरक्षित हैं।
घटना शाम पौने पांच बजे हुई। सीएनजी चलित आइ बस एमपी 09 पीए 0204 राजीव गांधी चौराहे से निरंजनपुर की ओर जा रही थी। बस में चालक  सहित करीब 25 से अधिक यात्री सवार थे। लोगों का अंदाजा है कि बस में आग संभवत: शार्ट सर्किट से लगी है। लेकिन इसकी जांच की जाएगी। यह सीएनजी बस 2019 में ही आई थी। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। इस पुरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते है, कि बस में लगी आग कितनी भीषण थी।
देखे वीडियो:-

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox