होम / Bhopal: मप्र मेंं बेरोजगारी के मुद्दे पर अब कांग्रेस मैदान पर उतरी, प्रदर्शन कर रहे युवाओं को दिया समर्थन

Bhopal: मप्र मेंं बेरोजगारी के मुद्दे पर अब कांग्रेस मैदान पर उतरी, प्रदर्शन कर रहे युवाओं को दिया समर्थन

• LAST UPDATED : November 13, 2022

Bhopal: बीते दिनों National Educated Youth Union के  युवाओं ने भोपाल में जमकर विरोध जताया था। जिसके चलते अब बैरोजगार युवाओं की इस समस्या को लेकर पांच दिन बाद कांग्रेस भी मैदान में उतर गई है। जिसके बाद कांग्रेस  सोशल मीडिया पर सत्तासीन सरकार पर हमला बोलते हुए नजर आई।

झूठ का नहीं चलेगा व्यापार:जीतू पटवारी

रविवार को जीतू पटवारी ने ट्वीट कर युवाओं के विरोध के वीडियो वायरल किया है।  जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा, ‘झूठ का नहीं चलेगा व्यापार, एमपी भाजपा का खुला बहिष्कार.’ उन्होंने लिखा, ‘अंधेर नगरी-मामा राजा।

यह भी पढ़े: Shivraj cabinet:शिवराज कैबिनेट का दिसंबर में होगा फेरबदल दिसंबर,10 से 12 नए दावेदार होंगे                  शामिल

पीसी शर्मा ने भी किया ट्वीट 

जिसके बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी ट्वीट किया। उन्होंने भी नारेबाजी करते हुए बेरोजगार युवाओं का वीडियो डाला। उन्होंने लिखा, ‘हम शपथ लेते हैं कि मैं, मेरा पूरा परिवार, मेरे रिश्तेदार, मेरा गांव, मेरा ब्लॉक, मेरे जिले और प्रदेश के ढाई करोड़ युवा बेरोजगार बीजेपी को आजीवन वोट नहीं देंगे. हम शपथ लेते हैं.’

यह भी पढ़े: Bhopal:15 नवंबर को राष्‍ट्रपति मुर्मु मप्र में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगी शामिल,मप्र के                    सीएम ने दी जानकारी

 

युवाओं की मांगें

बीते 9 नवंबर को  भोपाल में युवाओं ने विरोध जताते हुए सरकार के सामने तीन मांगें रखी थी। जिसमें प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2020 में 51 हजार पद किए जाने के साथ साथ पदों का वर्गीकरण न्याय संगत रोस्टर के साथ किए जाने की मांग शामिल थी।

दूसरी मांग थी कि बैकलॉग के पदों को उक्त 51 हजार पदों से पृथक रखा जाए। जिससे एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को उसका लाभ मिल सके।

तीसरा मांग थी कि रोस्टर को जिला स्तर पर लागू न करते हुए राज्य स्तर पर लागू किया जाए. ऐसे जिलों में भी पद संख्या घोषित की जाए, जिनके लिए अभी घोषित नहीं की गई है।

यह भी पढ़े: Bharat Jodo Yatra: ‘चाहे उल्टे टंग जाएं या दंडवत कर लें, राहुल गांधी पर कोई भरोसा नहीं                  करेगा : कमल पटेल