Ujjain 5G Network: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाहते है, कि प्रदेश में 5G नेटवर्क की शुरुआत महाकाल लोग से होनी चाहिए। इसी चाहत को मद्देनजर रखकर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह फाइबर ऑप्टिकल प्लान के जरिए 5G नेटवर्क स्थापित किए जाने को लेकर बैठक की गई। जिसमें टेलीकॉम कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे। इस बैठक में शहर की विभिन्न कंपनियों में भी 5जी नेटवर्क के भितर टावर लगाए जाने पर चर्चा की गई।
मध्य प्रदेश में 5G नेटवर्क की शुरुआत होने वाली है। जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक में सबसे पहले 5G नेटवर्क शुरू करने की इच्छा जताई थी, इसलिए सीएम ने महाकाल लोक में5G नेटवर्क शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसका पालन भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि त्रिवेणी संग्रहालय में 5 जी को लेकर बैठक हुई थी। जिसमें 5जी नेटवर्क शुरू करने को लेकर चर्चा हुई ।बैठक में कंपनी के अधिकारियों के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई कि महाकाल लोक में विभिन्न स्थानों पर पोल्स लगाए जाएंगे। साथ ही एक्विपमेंट रैक सपोर्ट सिस्टम लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े: Bhopal: बंसल ग्रुप के ठिकानो पर इनकम टैक्स की रेड, रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगी गाड़ियों से पहुंची टीम
आगे उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारी मंदिर, समिति के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ समन्वय कर महाकाल लोक में 3 मीटर, 6 मीटर और 12 मीटर के पोल लगाए जाने हेतु स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं। जहां भी कंपनी को पोल लगाने की परमिशन प्राप्त होगी। वहीं पर कंपनी पोल लगाएगी। महाकाल लोक के बाद ही शहर की विभिन्न कंपनियों में भी 5जी नेटवर्क के अंतर्गत टावर लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़े: Elections 2022: गुजरात पहुंचे सीएम शिवराज, प्रचार के दौरान राहुल व केजरीवाल पर साधा निशाना