होम / Satna: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की समीक्षा बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Satna: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की समीक्षा बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

• LAST UPDATED : November 19, 2022

Satna: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कई जिलों में समीक्षा बैठक कर रहे है। जिसके चलते आज फिर सीएम शिवराज ने सतना जिले में संचालित शासकीय योजनाओं, निर्माण कार्यों और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा बैठक की और इसके साथ ही उन्होंने इसको लेकर दिशा निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े:  Road Accident: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार- हादसे में कई घायल

जानकारी मिली है कि, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास कार्यालय से सतना जिले में संचालित शासकीय योजनाओं, निर्माण कार्यों और कानून व्यवस्था की स्थिति की वर्चुअली समीक्षा की। बैठक में मंत्री रामखेलावन पटेल एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा है कि, जल जीवन मिशन सहित सारे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा में उन्हें पूर्ण करने में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जाए। सभी पात्र व्यक्तियों को राशन सही मात्रा में उपलब्ध हो।यह सुनिश्चित किया जाए।भ्रष्टाचार करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाए।

आपको बता दें, कि इन दिनों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह-सुबह कई जिलों की समीक्षा बैठक कर रहे है, जिस कड़ी मेंं उन्होंने आज भी बैठक करी थी। जिसके चलते सीएम शिवराज जो काम अच्छा कर रहा है, उनकी सराहना कर रहे हैं, वहीं जहां गड़बड़ी मिल रही है उन जिले के अफसरों को फटकार भी लगा रहे हैं। बीते दिनों CM ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सिंगरौली और पन्ना समेत कई जिलों की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दे चुके है।

यह भी पढ़े: Sehore: सीहोर में चाय वाले ने बीजेपी MLA को बीच सड़क पर रोका, कहा- मेरे 30 हजार दे दो

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox