MP Jobs: मध्यप्रदेश के लोगों के लिए एक अचछी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अगर आप इनकम टैक्स विभाग में नौकरी करना चाहते है। तो यह आपके लिए अच्छा मौका है, क्योंकि मध्यप्रदेश में आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके चलते आबकारी विभाग ने मध्यप्रदेश के अंतर्गत आबकारी आरक्षक(कार्यपालिक) की सीधी भर्ती और बैकलाग की सीधी भर्ती के लिए परीक्षा की नियमावली और विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं।
दरसअल मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने करीब दस साल बाद आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर भर्ती निकाली है।नौकरी के लिए आवेदन 10 दिसंबर से शुरू होंगे, जो 24 दिसंबर तक होंगे। वहीं 10 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं।
आवेदन और परीक्षा से संबंधित नियमपुस्तिका मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसमें से आप सभी नियमों व जानकारी के आधार पर आवेदन पत्र भर सकते है। जानकारी मिली है कि इस भर्ती में आयु सीमा में अन्य भर्ती की तरह छूट नहीं दी गई है, क्योंकि यह वर्दीधारी सर्विस है।ॉ
परीक्षा 20 फरवरी को दो बारी में होगी
आबकारी आरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 20 फरवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी।
. प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक
. दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच आयोजित होगी।
प्रदेश के दस परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। इसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना, खंडवा एवं सीधी शामिल है।