अभी बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल से लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तक बार-बार ऐसे दावे कर रहे थें, कि किसानों को आसानी से खाद मिल रही है। साथ ही शिवपुरी जिला प्रशासन की ओर से भी दावा किया जा रहा था कि खाद की कोई समस्या नहीं है। लेकिन शिवपुरा का यह वीडियो तो कोई अलग ही कहानी बया कर रहा है। आप इस वीडियो से अंदाजा लगा ही सकते है, की प्रशासन की ओर से किए हुए दावे कितने खोखले है।
बीते दिनों 19 नवंंबर को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के ढाबला से एक मामला सामने आया था। जिसमें एक किसान अपने गांव से दो किलोमीटर दूर ढाबला की सरकारी सोसायटी में खाद लेने गया था। जिसके चलते वह करीब 10 घंटे तक खाद के लिए लाईन में भूखे प्यासे लगे हुए उस बुजुर्ग किसान की मौत हो गई।
गौरतलब है कि किसान करीब 7 घंटे से लाइन में लगा था। यह घटना बेहद हृदयविदारक घटना है। प्रशासन की गलतीयों के कारण एक किसान की मौत हो गई। जो प्रशासन के खोखले दावों की पोल खोलता है।