Malwa: मध्य प्रदेश के आगर मालवा से एक ठगी का मामला सामने आ रहा है। जिसके चलते एक किसान के साथ 7 लोगों ने मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने किसान की फर्जी शादी करवा दी। इसके बाद एक लाख 80 हजार की रकम लेकर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित किसान ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है। किसान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब देवास, इंदौर और बेतूल में आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: MP Urea Shortage: मध्यप्रदेश में खाद का संकट बरकरार, प्रशासन की खुलती पोल!
पुलिस का कहना है कि, उन्हें ग्राम सिरपोई निवासी बद्रीलाल की ओर से शिकायत मिली थी, कि उनके भाई विनोद की शादी बैतूल में रहने वाली एक युवती के साथ तय हुई थी। युवती से शादी कराने की एवज में उनसे 1.80 लाख रुपये भी लिए गए थे। जब रकम लेने के बाद शादी की लिखा पढ़ी कराने के लिए युवती और विनोद कोर्ट पहुंचे। तो वहां से मौका पाकर लुटेरी दुल्हन फरार हो गई। इसके बाद सारे आरोपी फरार हो गए। जिन्होंने रिश्ता करवाया था।
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: वायरल हुआ दिग्विजय सिंह के डांस का वीडियो, बीजेपी ने कसा तंज
किसना ने बताया कि यह वारदात सितंबर के महीने की है। जब आरोपी कोर्ट से भाग गए उसके बाद किसान के परिवार ने आरोपियों से संपर्क करने की बहुत कोशिश की। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद पीड़ित किसान परिवार को ठगी का एहसास हुआ और थाने पहुंचकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस इस मामले में बेतूल की लुटेरी दुल्हन और उन चार महिलाओं की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: Accident in Katni: अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को मारी टक्कर,साली की मौत, पति-पत्नी घायल!