Dhar: धार के थाना क्षेत्र के ग्राम खलघाट साला पुनर्वास में रहने वाली युवक ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चियों की बेदर्दी से हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनोंं शवों को पोस्ट मार्टम के लिए नगर के स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। तीनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान बताए जा रहे हैं। घटना के बाद से आरोपित पिता फरार है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला के साथ घटना के 1 दिन पूर्व मारपीट की गई थी।जानकारी मिली है कि इससे पहले बालिका को सौतेले पिता ने उन्हे अगवा कर बेचने की कोशिश करी थी। पुलिस ने माता-पिता के बयानों मे आई भिन्नता के चलते पिता से पूछताछ करी ।जिस पर आरोपितने अपनी पहली पत्नी संगीता बाई के यहां महाराष्ट्र के अकोला ग्राम सावला योजनाबद्ध तरीके से लड़कीयों को भेजना बताया। पुलिस टीम ने बालिका को सही सलामत बरामद कर लिया था ।आरोपित कालू व पूर्व पत्नी संगीता बाई पर अपहरण करने, मानव तस्करी के आरोपों में प्रकरण दर्ज कर 27 सितंबर को न्यायालय भेजा गया था। जहां से उसे जेल हुई थी। महिला के समझौते के बाद 24 अक्टूबर को आरोपी जेल से बाहर आया था।
दरसअल पुलिस ने गंभीरता से जांच करने पर पाया कि ललिता व कालू की शादी महज 3 माह पूर्व हुई थी।इसी बात की शंका पर पति से पूछताछ की गई। पति ने मामले को कबूल करते हुए बालिका को अगवा करने का अपराध कबूल कर लिया। कालू की पहली पत्नी संगीता बाई अकोला महाराष्ट्र में है। आरोपित कालू की कुल 4 पत्नियां हैं। वह दो पत्नियों को छोड़ चुका था। कालू ललिता बाई के घर निंबोला दूध देने जाया करता था वहीं से संपर्क में आया।