जानकारी मिल रही है कि तीन हजार बमों को डिस्पोज करने की तैयारी हो रही थी। शुरुआत में ही कुछ बम (डिटोनेटर) भट्टी में डाले गए, उनमें से कुछ में विस्फोट हो गया। जिसकी वजह से भट्टी से कुछ ही दूरी पर मौजूद कर्मचारी चोटिल हो गए। इस बारे में कर्मचारी संगठनों की ओर से तो जानकारियां दी जा रही हैं। लेकिन सीओडी के लिए जिम्मेदार कर्मचारी बात करने के लिए बिल्कु तैयार नहीं हुए। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर सीओडी के प्रशासनिक अधिकारी सौमेंद्र राय से बात-चित करने के लिए उन्हें अनेक बार उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।