जानकारी मिली है कि जबलपुर जिले में पांच खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों में आर्चरी, खो-खो, फेन्सिंग, साईक्लिंग रोड एवं कलारीपट्टू खेल शामिल किए गए हैं। लेकिन अभी खेलों के आयोजन की तिथि का निर्णय नहीं लिया गया है। इन खेलों के आयोजन को लेकर वालंटियर्स का चयन के साथ अन्य व्यवस्थाएं होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग निर्णय लेगा। यह आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। इन खेलों के आयोजन में सहयोग के लिए वालंटियर तैयार किए जाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। साथ ही कॉलेजों के माध्यम से भी छात्रों को जोड़ा जा रहा है। वालेंटियर के लिये एनसीसी, एनएसएस खेल विद्या से सबंद्धीत खिलाड़ी, छात्रों को पहली प्रमुखता दी जाएगी। छात्र को हिंदी, अंग्रेजी अथवा अन्य भारतीय भाषाओं का ज्ञान हो इस बात का भी ध्यान रखना होगा।
संभाग में तीन जिलों को दायित्व
जबलपुर- आर्चरी, खो-खो, फेन्सिंग, साईक्लिंग रोड एवं कलारीपट्टू बालाघाट – फुटबाल बालिका मंडला – थांगता, गटका
यह भी पढ़े: Accident in Jabalpur: लोडिंग वाहन ने बाइक सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, हुई मौत!