CM Shivraj Suspends CEO: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के ग्राम चाचरिया में गुरुवार को पेसा एक्ट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में अतिथी के तौर पर मौजूद रहे।
जहां उन्होंने एक बड़ा एकशन लेते हुए मंच से ही सेंधवा जनपद पंचायत के सीईओ राजेन्द्र दीक्षित को निलंबित कर दिया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े: Indore News: पिकअप वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत
जानकारी के अनुसार, इस जागरूकता कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान आदिवासी वेशभूषा में नजर आए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से ही लोगों को पेसा एक्ट के बारे में जानकारी दी। साथ ही सीएम ने यह भी बताया की पेसा एक्ट शहरों में लागू नहीं होगा। परृ प्रदेश के 79 ब्लॉक में पेसा एक्ट लागू किया जाएगा।
सीएम शिवराज ने कहा कि इस एक्ट के लागू होने के बाद हमारे जो भी जनजातीय भाई-बहन विकास की दौड़ में पीछे रह गए हैं। वह पेसा एक्ट से मजबूत होंगे। आगे उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जंगल और जमीन पर सबका अधिकार होना चाहिए। पेसा एक्ट के नियमों के अनुसार, अब पटवारी और वन विभाग के बीट गार्ड को गांव की जमीन का नक्शा, खसरा, बी-1 नकल ग्राम सभा में दिखाना होगा, ताकि जमीन के रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी न हो सके।
ग्राम चाचरिया, जिला #Barwani में आयोजित पेसा जागरूकता सम्मेलन। #मध्यप्रदेश_पेसा_एक्ट https://t.co/ctjnkOMXQs
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 1, 2022
मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही सेंधवा जनपद पंचायत के सीईओ राजेन्द्र दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जानकारी मिली है कि सीएम के इस कठोर एकशन की वजह पीएम आवास योजना में लापरवाही बरतना है। जिसके चलते सीएम शिवराज ने कहा की किसी को भी जनता का हक नहीं खाने देंगे।
कार्यक्रम के दौरान सीईओ दीक्षित की पीएम आवास को लेकर शिकायतें सामने आई थीं। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि प्रदेश में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़े: Ratlam: रतलाम के सरकारी स्कूल में बच्चे कर रहे टायलेट की सफाई, वीडियो हुआ वायरल!