Sehore: मध्यप्रदे में सीहोर पुलिस इंदौर से एक चलाक ठग को पकड़ने में कामयाब रही। पुलिस ने इस ठग को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें की यह ठग बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ फर्जी-बाड़ा करता था।
यह भी पढ़े: Satna: सतना में आरोपी के घर गरजा बुलडोजर, दुष्कर्म कर, की थी हत्या!
जानकारी मिली है कि यह ठग उन युवाओं को शासकीय नियुक्ति पत्र देकर ठगता था। इसके साथ ही पुलिस ने इसके पास से एमपी के 12 जिलों के सीहोर, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, आशोकनगर, गुना, शिवपुरी, बड़बानी, धार, भोपाल और इंदौर के अफसरों के नाम की सील भी बरामद करी है। साथ ही कई जिलों के कलेक्टरों के लेटर पैड भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया की (आवेदक) रूपेश वर्मा इछावर निवासी और राकेश बनवारीन सरुल्लागंज के भाईलाल कॉलोनी निवासी ने पुलिस को शिकायत करी थी, कि ग्राम चौकीदार कोटवार की नौकरी लगवाने के लिये 1.5 लाख रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च बताकर इंदौर के रहने वाले सागर डामौर के माध्यम से ठगी की गई है।
यह भी पढ़े: Indore: छह महीने से नहीं मिला वेतन, कर्मचारी ने लगाई फांसी!
सागर डामौर ने इन आवेदकों से रुपए लेकर एक नियुक्ति आदेश दिया, जिसका सत्यापन कराने पर नियुक्ति आदेश फर्जी पाया गए। आवेदकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
आरोपी द्वारा कितने व्यक्तियों के साथ ठगी की गई हैं, इसकी जानकारी पुलिस अभी जुटा रही है। साथ ही आरोपी के साथीयों के बारे में भी जांच-पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना रातीबड़ में धारा 420 भादवि का मामला दर्ज है।
यह भी पढ़े: CM Shivraj Suspends CEO: CM शिवराज का एकशन, मंच से ही जनपद सीईओ को कर दिया सस्पेंड!