Bhopal: मध्यप्रदेश में धर्म को लेकर एक बार फिर राजनीति र्गमा गयी है। जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने RSS और विश्व हिंदू परिषद को चुनौती देते हुए कहा कि, वह धर्म के मामले में राहुल गांधी से बहस करके देखें। कमलनाथ की धर्म पर बहस की चुनौती को लेकर बीजेपी-कांग्रेस एक बार फिर आमने सामने आ गई है। इसी बीच खबरे आ रही है कि मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ की इस चुनौती स्वीकार कर लिया है। जिसके चलते मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर कहा कि, कमलनाथ ने राहुल गांधी से हिंदू धर्म पर बहस करने की जो चुनौती दी है, मैं उसे स्वीकार करता हूं। मैं कमलनाथ को खुली चुनौती देता हूं कि Rahul Gandhi आएं और हिंदू धर्म को लेकर मुझसे बहस करें।
यह भी पढ़े: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने एमपी की जनता का किया धन्यवाद, साथ ही शिवराज सरकार पर साधा निशाना
कमलनाथ जी ने राहुल गांधी से हिंदू धर्म पर बहस करने की जो चुनौती दी है, मैं उसे स्वीकार करता हूं।
मैं @OfficeOfKNath जी को खुली चुनौती देता हूं कि @RahulGandhi आएं और हिंदू धर्म को लेकर मुझसे बहस करें। pic.twitter.com/b1UBrsxAZp
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) December 5, 2022
आपको बता दें, कि राजस्थान में प्रवेश करने से पहले कल राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रविवार को कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनौती देते हुए कहा कि, वे धर्म और अध्यात्म के मुद्दे पर पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी के साथ चर्चा करें, जिससे साबित हो जाएगा कि इन विषयों पर राहुल को इन लोगों की तुलना में अधिक ज्ञान है।
यह भी पढ़े: Burhanpur: बंदूक लूट कांड में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी