होम / Bhopal: नरोत्‍तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- एग्जिट पोल ने बता दिया कि कांग्रेस का एग्जिट तय है

Bhopal: नरोत्‍तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- एग्जिट पोल ने बता दिया कि कांग्रेस का एग्जिट तय है

• LAST UPDATED : December 6, 2022

Bhopal: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को दूसरे और अंतिम चरण के मतदान हुए। जिसके तुरंत बाद एक्‍जिट पोल के नतीजे भी सामने आए। जिसके चलते आए नतीजों से भाजपा काफी उत्‍साहित नजर आ रही है।आपको बता दें की इन नतीजों के मुताबिक जहां भाजपा गुजरात में रिकार्ड सातवीं बार सरकार बनाती दिख रही हैं। ते वहीं हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस के साथ कांटे की टक्‍कर में भाजपा नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: Datia: मामा ने बच्ची को अगवा कर किया था दुष्कर्म, बचने के लिए कर दी थी हत्या, मिली दरिंदे ‘मामा’ को फांसी!

जिसके बाद अब एक्‍जिट पोल के नतीजों को लेकर मध्‍य प्रदेश के गृहमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता नरोत्‍तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए राहुल गांधी और उनकी भारत जोड़ो यात्रा पर एक बार फिर तंज कस दिया है।

यह भी पढ़ें: ICSE ICE Exam: आईसीएसइ और आईएससी की 10वीं व 12वीं तारीखों का हो गया ऐलान, जानें- कब होगी परीक्षा

नरोत्‍तम मिश्रा ने मंगलवार सुबह पत्रकारों के साथ बात-चित के दौरान एक्‍जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि हमें यकीन है कि इन नतीजों ने जो दिखाया है। मतगणना के बाद इससे भी अच्‍छे नतीजे आएंगे। कांग्रेस का एक्‍जिट तय है। मोदीजी के राष्ट्र को उन्नति पर ले जाने के कार्यों पर जनता ने मोहर लगाई हैं। वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के रुझान आपने एग्जिट पोल में देख लिए होंगे। सच तो यह है कि जहां-जहां पर पड़े संतन के, तहां-तहां बंटाधार।

यह भी पढ़ें: Controversial Book: विवादित पुस्तक की लेखिका हुई फरार, छात्रों में देश के प्रति नफरत फैलाने का था आरोप!