होम / Gold Silver Price Today: एमपी में सोने-चांदी के भाव में बदलाव, जानें गोल्ड-सिल्वर के भाव

Gold Silver Price Today: एमपी में सोने-चांदी के भाव में बदलाव, जानें गोल्ड-सिल्वर के भाव

• LAST UPDATED : December 7, 2022

Gold Silver Price Today: मध्य प्रदेश में सोने के भाव में खासा बदलाव नहीं आया है। लेकिन रोजाना की दरों में हल्का सा उतार-चढ़ाव होता रहता है। जानकारी मिली है कि, बुधवार 7 दिसंबर को 22 कैरेट 8 ग्राम सोने का भाव 40104 बताया जा रहा है। जो बीते दिन 40344 रुपये था। यानी एक ग्राम पर 240 रुपये का उछाल देखा गया है। वहीं, 24 कैरेट आठ ग्राम का भाव 42112 रुपये बताया जा रहा है। जो कि बीते गुरुवार को 42360 रुपये था। यानी 248 रुपये प्रति ग्राम की गिरावट देखी है।

यह भी पढ़े: Petrol Diesel Price: एमपी के लोगों के लिए राहत भरी खबर, जानें आज के पेट्रोल-डीजल के दाम

मध्य प्रदेश में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव

  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 264 रुपये
  • 8 ग्राम सोने का भाव – 42 हजार 112 रुपये

मध्य प्रदेश में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव

  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 013 रुपये
  • 8 ग्राम सोने का भाव – 40 हजार 40344 रुपये

Gold Silver Price Today:चांदी के भी भाव

सिल्वर के भाव में प्रति 1,700 रुपये की गिरावट हुई है। यानी कल के मुकाबले चांदी आज सस्ती है। आज एक किलोग्रम चांदी का भाव 70 हजार 800 रुपये है वहीं कल 1 किलो चांदी की कीमत 72 हजार 500 रुपये थ।

यह भी पढ़े: Bhopal: नरोत्‍तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- एग्जिट पोल ने बता दिया कि कांग्रेस का एग्जिट तय है