होम /  शिवपुर : जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज के अचानक गायब हो जाने के बाद टॉयलेट में मिला मरीज का शव,पूरे मामले की हो रही है जांच

 शिवपुर : जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज के अचानक गायब हो जाने के बाद टॉयलेट में मिला मरीज का शव,पूरे मामले की हो रही है जांच

• LAST UPDATED : December 13, 2022

MP NEWS:शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज के अचानक गायब हो जाने के बाद उसका शव टॉयलेट में मिला है। मरीज का शव टॉयलेट में मिलने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल के टॉयलेट से मरीज का शव निकलवाया और उसका पोस्टमॉर्टम करवाया।

पूरे मामले की हो रही है जांच 

पुलिस का कहना है, अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिला अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज पलंग से गायब हो गया था। इसकी सूचना परिजनों को दी थी। परिजनों ने भी मरीज को ढूंढने के काफी प्रयास किए, इसके बाद कोतवाली में गुमशुदगी कायम करवाई थी।

9 दिसंबर को अस्पताल में मरीज हुआ था भर्ती

बताया जा रहा है कि कमलागंज निवासी मरीज देवीलाल शाक्य (40) को पेट दर्द की शिकायत पर 9 दिसंबर की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती किए जाने के बाद परिजन किसी काम से सर्जिकल वार्ड से नीचे चले गए, इसके बाद जब वापस लौटे तो भर्ती मरीज गायब था। इसके बाद परिजनों ने भर्ती मरीज को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिला। इसके बाद 10 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज का शव टॉयलेट में पाए जाने के बाद अब जिला अस्पताल प्रबंधन भी सवालों के घेरे में है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब मरीज पलंग पर भर्ती था, तब वह टॉयलेट में पहुंचने के बाद तीन दिन से उसका शव टॉयलेट में कैसे पड़ा रहा। अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोग और सफाई कर्मचारी क्या करते रहे। अस्पताल प्रबंधन अब इन सवालों से बच रहा है।