Sagar: मध्यप्रदेश में सागर में दो वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं। दोनों वीडियो राहतगढ़ शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं नेे बनाए हैं। एक वीडियो में छात्राएं कालेज परिसर के अंदर पतली कमरिया, गाने पर डांस कर रही हैं तो दूसरे वीडियो में छात्र कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर इसी गाने पर नाच रहे हैं। जिसके चलते कालेज के प्रधानाचार्य ने मामला जांच के लिए अनुशासन समिति को सौंपा है। ये वीडियो दो दिन पुराने बताए जा रहे हैं।
यह भी पढे: Pathan: दीपिका की बिकिनी के रंग पर कटा बवाल, MP में फिल्म की रिलीज खतरे में, गृहमंत्री मिश्रा ने दी चेतावनी
राहतगढ़ कालेज के छात्र-छात्राओं के दो अलग-अलग वीडियो दो दिन से इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में यूनिफार्म पहले छात्राएं पतली कमरिया गाने पर नाचती दिख रही हैं। तो दूसरे वीडियो में छात्र कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर इसी गाने पर नाच रहे हैं।
दोनों वीडियो में जो छात्र-छात्राएं हैं, उनके इस आचरण को आपत्तिजनक मानते हुए यह मामला उनके द्वारा अनुशासन समिति को दिया गया है। शिक्षण संस्था में छात्र-छात्राओं नेेे इस तरह वीडियो बनाकर वायरल करे है। जिन पर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग कालेज में संचालित गतिविधियों और अनुशासन पालन को लेकर भी बात कर रहे हैं।