होम / MP NEWS:प्रधानमंत्री के आह्वान पर शुरू हुई प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए अनूठी पहल लगातार जारी,सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में हर घर थैला घर-घर थैला अभियान शुरु

MP NEWS:प्रधानमंत्री के आह्वान पर शुरू हुई प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए अनूठी पहल लगातार जारी,सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में हर घर थैला घर-घर थैला अभियान शुरु

• LAST UPDATED : December 15, 2022

मंदसौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक मुक्त भारत के आह्वान पर देश में कई संस्थाएं और युवा कार्य कर रहे हैं इसी क्रम में भाजपा के युवा नेता विनय जांगिड़ ने मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में हर घर थैला घर-घर थैला अभियान शुरु किया ।

लोगों के घरों तक पहुंचाए गए कपड़े के थैले 

हर घर थैला घर-घर थैला अभियान के तहत लोगों के घरों तक कपड़े के थैले पहुंचाए गए विनय जांगिड़ ने बताया कि लगभग 51000 कपड़े की थैले लोगों तक पहुंचाए गए हैं ताकि कपड़े के थैले का उपयोग और प्लास्टिक का उपयोग रुके यह पहल बीते 2 सालों से लगातार चल रही है और अभी भी लोगों तक कपड़े की थैले पहुंचाए जा रहे हैं इसके साथ-साथ आम लोगों को इस आभियान के तहत सरकारी योजनाओं के लिए भी जागरूक किया जा रहा है इस अभियान के क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है और राष्ट्रीय स्तर के भाजपा के कई बड़े नेता भी इस अभियान की प्रशंसा कर चुके हैं

प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान की शुरुवात

प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान की शुरुवात सबसे पहले महात्मा गाँधी जी के जयंती के शुभ अवसर पर 2 अक्टूबर 2019 को हुयी थी। प्लास्टिक पर बैन लगाने की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस अवसर पर उन्होंने जनता को जागरूक किया।

इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के सभी लोगो से आग्रह किया की प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए सभी प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान का पालन करे।