बुरहानपुर: बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी कर ले जा रहे तीन आरोपियों को दर्यापुर में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 7 अवैध देशी पिस्टल और 1 रिवॉल्वर जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, परिवहन ,विक्रय करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के पालन में शिकारपुरा पुलिस को अवैध हथियार तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।