MP NEWS:उज्जैन के श्री महाकाल लोक से कल (14/12/2022) मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जियो की 5 जी सेवा शुरू की, जिसमें श्रद्धालुओं को 1जीबी डेटा फ्री भी मिलेगा। अब जनवरी में इंदौर के खजराना गणेश मंदिर से 5 जी सेवाएं शुरू हो सकती है, क्योंकि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन होना है।
मध्यप्रदेश में भी अब 5जी सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री की पहल पर ही उज्जैन से श्री महाकाल लोक से ही इसकी शुरुआत की गई । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने त्रिवेणी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में जियो की इस सेवा का आगाज किया। फिलहाल ये सुविधा सिर्फ महाकाल लोक (महाकाल मंदिर परिसर) में ही मिलेगी।
5G सेवा का उपयोग मध्यप्रदेश में हम सुशासन के लिए करेंगे। सरकार हर सुविधा को डिजिटल स्वरूप देगी।
भगवान श्री महाकाल के आशीर्वाद से धन्य उज्जैन में आज @reliancejio की 5G सेवा का शुभारंभ कर प्रदेशवासियों को बधाई दी। https://t.co/NaVsNECpVF https://t.co/KSziOSxYB6 pic.twitter.com/8YzyxVEfjp
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 14, 2022
इसके साथ ही महाकाल लोक प्रदेश का पहला ट्रू 5जी और जियो ट्रू5जी पावर्ड वाई-फाई कॉरिडोर बन गया। इस मौके से सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में आज क्रांति का दिन है। यहां वाईफाई के जरिए 1GB तक 5जी नेटवर्क का फ्री लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने 5 जी तकनीक से बना विशेष जियो ग्लास भी पहना, जिसे बड़ा उपयोगी भी बताया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों रिलायंस जियो ने देश के कुछ प्रमुख और बड़े शहरों से 5 जी सेवा की शुरुआत की है। अब मध्यप्रदेश में भी इसका श्री गणेश कल से हो गया और अब जनवरी में इंदौर से इसकी शुरुआत की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे है प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते 5जी सेवा शुरू कर दी जाए। कल मुख्यमंत्री ने 5जी सेवा की शुरुआत करते हुए इसे एक नई क्रांति बताया और कहा कि इसकी ताकत से सरकार और समृद्ध तथा सशख्त मध्यप्रदेश का निर्माण करेगी।