होम / MP NEWS: शराबी के हाथ में छोड़ दी बच्चों की जान, स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा होने से टला

MP NEWS: शराबी के हाथ में छोड़ दी बच्चों की जान, स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा होने से टला

• LAST UPDATED : December 16, 2022

सागर:सागर में निजी स्कूल के एक शराबी स्कूल बस चालक की लापरवाही से दर्जनों बच्चों की जान पर बन आई। जहां नशे में चूर ड्राइवर स्कूल बस को झूमते हुए चला रहा था, गनीमत रही कि बस में बैठे बच्चे चीखने लगे और आनन-फानन में लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। लोगों की मदद से स्कूल बस को रोककर बच्चों को सही सलामत नीचे उतार लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को जमकर लताड़ा

सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रबंधन को बुलाकर जमकर लताड़ा। वहीं परिजनों की शिकायत पर बहेरिया थाना की पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर बस को जब्त किया। जब पुलिस शराबी चालक की एमएलसी कराने ले गई तो चालक के नशे में चूर होने की पुष्टि हो गई। इस घटनाक्रम के बाद बच्चों और उनके परिजन सहमे हुए हैं।

जानकारी मिलने पर आरटीओ सुनील शुक्ला ने की स्कूल की 5 अन्य बसों की जांच

वहीं जानकारी मिलने पर सागर आरटीओ सुनील शुक्ला ने उत्कर्ष पब्लिक स्कूल की 5 अन्य स्कूल बसों की भी जांच की है, जिनमे कई खामियां मिली हैं। पड़ताल करने पर पता चला कि इस बस को कोई अन्य ड्राइवर चला रहा था। आरटीओ ने बताया कि उत्कर्ष स्कूल में सात बसें संचालित हो रही हैं। एक बस जब्त हैं। इसके बाद पांच बसों की जांच की। इन बसों में किसी में रेडियम नहीं लगा था तो किसी का इंडीगेटर खराब था। बच्चों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी, वहीं सीट भी फटी हुई थी।

उत्कर्ष स्कूल की बस में भी छात्रों के साथ कोई स्कूल स्टाफ नहीं था। नियम के मुताबिक एक शिक्षिका या शिक्षक को होना चाहिए। आरटीओ ने कहा कि अब जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा जाएगा और नियमों का पालन करवाया जाएगा।