होम / Waah Bhai Waah: रीवा के कवियों ने नेशनल टीवी पर जीता सबका दिल, लूट ली शैलेश लोढ़ा की महफिल

Waah Bhai Waah: रीवा के कवियों ने नेशनल टीवी पर जीता सबका दिल, लूट ली शैलेश लोढ़ा की महफिल

• LAST UPDATED : December 17, 2022

Waah Bhai Waah: नेशनल टीवी शो ‘वाह भाई वाह’ में रीवा के युवा कवियों ने अपनी रचनाओं के बल पर सबका दिल जीत लिया। शो के होस्ट शैलेश लोढ़ा सहित वहां मौजूद अन्य कवियों सहित दर्शकों ने हास्य कविताओं पर खूब ठहाके लगा। बता दें कि रीवा के इन कवियों द्वारा प्रस्तुत रचनाओं को शो के अलग-अलग एपीसोड के माध्यम से प्रसारित किया गया है।

आपको बता दें कि रीवा के 5 युवा कवियों क्रांति पाण्डेय,असीम शुक्ला,अमित शुक्ला,कामता माखन व आशीष तिवारी निर्मल ने नेशनल टीवी शो ‘वाह भाई वाह में भाग लिया।

कहते हैं प्रतिभा परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती इसी का जीता जागता उदाहरण सफेद शेरों की धरती रीवा के युवा कवियों ने नेशनल टीवी शो ‘वाह भाई वाह’ में पेश किया है। टीवी पर रात साढ़े नौ बजे प्रसारित होने वाले कविताओं पर आधारित कार्यक्रम ‘वाह भाई वाह’ में पहली बार जिले के इन युवा कवियों की ओर से रचनाएं प्रस्तुत की गयी।

यह भी पढ़े: Bilawal Bhutto’s statement on PM Modi: PM मोदी पर टिप्पणी करने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल का फूंका पुतला, मुर्दाबाद के लगाए नारे

जो किसी उपलब्धि से कम नहीं है। टीवी सीरियरल तारक मेहता के मशहूर पात्र कवि शैलेश लोढ़ा इस शो का संचालन करते हैं।  यह कार्यक्रम हास्य काव्य रचनाओं का है जहां पर हंसी के अंदाज में कवि अपनी बातें समाज के सामने प्रस्तुत करते है। आपको बता दें कि टीवी शो के होस्ट शैलेश लोढ़ा के साथ मौजूद कवियों एवं कार्यक्रम का आनंद ले रहे दर्शकों ने अपनी हास्य कविताओं से सबको खूब हंसाया।

यह भी पढ़े: MP News: छेड़छाड़ के आरोप में सहायक शिक्षक गिरफ्तार, छात्राओं से करता था अश्लील हरकतें

Connect With Us : Twitter Facebook