इंडिया न्यूज, बुरहानपुर( Burhanpur -Madhya Pradesh)
MP News : मथ्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती महाराष्ट्र से सिध्दि विनायक के दर्शन कर बुरहानपुर मध्य्प्रदेेश लौट आई है। जिसके बाद उन्होंने मीडिया संवाददताओं से बात-चित करते हुए बताया कि सिध्दि विनायक हमारे पिता उनसे की यह ही कामना मेरे जीवन का हर क्षण हो सार्थक रहे।
यह भी पढ़े: Damoh News : खेलते वक्त कुएं में गिर गया बच्चा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, देखे फुटेज!
इसी दौरान उमा भारती से भगवा को लेकर सवाल किया गया। जिस पर आगे उमा भारती ने कहा
की फिल्म पठान अगर बड़े प्रदे पर रिलिज होगी तो सेंसर बोर्ड और सूचना प्रसारण मंत्रालय को विवादित अंश व गीत हटाने चाहिए। साथ ही उन्होंने फिल्म के निर्देशक व निर्माताओं को उमा भारती ने नसीहत देते हुए कहा कि आप लोगों के
जनभावनाओं को आहत करने वाली सामग्री फिल्मों में नहीं शामिल करनी चाहिए। लोगों की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए।
उमा भारती ने जैन तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने पर भि अपनी बात रखते हुए कहा कि संवाद हीनता की कमी है। सम्मेद शिखर पर्यटन स्थल कभी नहीं हो सकता। वो एक तिर्थ स्थल ही हो सकता है, क्योंकि वाह पर सारे सांसार के अनुयायी मथा टेकने जाते है। पर्यटन स्थल होने से उन्हें काफी कठीनाई आ जाएग, और मुझे भरोसा है कि मोदी सरकार ऐसा कर ही नहीं सकती कभी किसी कि भावना को ठेस नहीं पहुंचा सकती। साथ ही उन्होंने ताप्ती शुध्दीकरण पर कहा कि यह बहुत हि चिंता का विष्य है। हमने ताप्ती रिचार्ज के लिए काफी प्रयास किए थे। मैं राज्य सरकार से ताप्ती रिचार्च के लिए बात करूंगी, कि उसे साफ- सुथरी किया जाए।
यह भी पढ़े: Attempt to suicide: खुदकुशी का प्रयास कर रही थी महिला, 3 दिन के बच्चे को नदी में फेंकने जा रही थी!