होम / Land Dispute: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, 4की हालत गंभीर!

Land Dispute: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, 4की हालत गंभीर!

• LAST UPDATED : December 26, 2022

Land Dispute: निवाड़ी जिले में देर रातजमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ लोगों को हल्की चोट भी आई है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला निवाड़ी जिले की जेरोन तहसील के गांव रोतेरा का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े: CM helpline: सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना पड़ा भारी, शिकायत वापस नहीं लेने पर पुलिस ने युवक को पीटा

रविवार देर रात गांव के ही पांच सात लोगों ने रामप्रकाश यादव और उनकी पत्नी समेत परिवार के छह लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों तरफ से हुए इस खूनी संघर्ष में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद का मुख्य कारण जमीनी मामला बताया जा रहा है, जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हुए।

इस पर दोनों पक्ष में जमकर संघर्ष हो गया। लोगो ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया। बताया जाता है कि जमीन विवाद में  लाठी-डंडे आदि का उपयोग किया गया। घायलों के साथ लाठी डंडों से बुरी तरह मारपीट की गई है, सिर पर भी गंभीर चोटें आई है। मारपीट में घायल चारों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए झांसी स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर किया गया है। जेरोन पुलिस ने मारपीट करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: Ramsetu: बागेष्वरधाम के पीठाधीश्वर ने कहा जो राम का नहीं वो बाप का नहीं!

Connect With Us : Twitter Facebook