Burhanpur: बुरहानपुर जिले में संविदा स्वास्थ कर्मचारी संघ के प्रदर्शनकारियों ने भोपाल के जेपी अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को अपनी न्यायोचित मांगो के संबध में फूलमालाएं लेकर अवगत कराने के प्रयास को घेराव का अमलीजामा पहनाकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए 10 से ज्यादा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों को गिरफ्तार कर लिया था। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों का मेडिकल करवा कर जेल भेज दिया था।
इसी के विरोध स्वरूप संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों ने आज काले कपडे, काले रुमाल आदि पहनकर काला दिवस मना कर आज विरोध जताया गया। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को जेल भेजकर चौतरफा फजीहत झेल रही शिवराज सरकार अब बैकफुट पर आ गई है। जेल भेजे गए सभी आठ संविदा कर्मियों को भोपाल स्थित सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार अपने नियमितीकरण और अन्य जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों ने इस घटना के विरोध स्वरूप सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। संविदा कर्मियों ने शिवराज सरकार की तानशाही का विरोध करते हुए पूरे प्रदेश में काला दिवस मनाया।