होम / MP NEWS: नीमच पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुआ मोस्टवांटेड ड्रग माफिया

MP NEWS: नीमच पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुआ मोस्टवांटेड ड्रग माफिया

• LAST UPDATED : December 26, 2022

MP NEWS: मोस्ट वांटेड ड्रग माफिया ने फिर एक बार नीमच पुलिस बल पर फायरिंग कर खुली चुनोती दी है। फायरिंग करते हुए मोस्टवांटेड सहित माफिया गिरोह के तीन सदस्य फरार हो गए जबकि पुलिस ने 2 तस्करों को धरदबोचा। जिनकी कार की तलाशी में 4 क्विंटल अफीम डोडे का चूरा और 1 पिस्टल सहित 2 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।

मुठभेड़ के बीच 2 बाइक सवार सहित 3 लोग फरार

मुखबिर की सूचना पर केंट पुलिस टीम ने फोरलेन पर एक फॉर्च्यूनर कार की नाकाबंदी की। कार की 2 लोग बाइक से पायलेटिंग कर रहे थे। जैसे ही उन्हें पुलिस की भनक लगी तो पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। कार में सवार बदमाशो ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ के बीच 2 बाइक सवार सहित 3 लोग फरार हो गए।

फार्च्यूनर कार सहित बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ और हथियार बरामद

जिनमें 20 हजार रुपए का इनामी फरार तस्कर फतेहलाल उर्फ महावीर नागदा भी शामिल है। जिसके खिलाफ राजास्थान और मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों में मादक पदार्थ तस्करी और पुलिस पर फायरिंग करने के मामले दर्ज हैं। हालांकि पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त फार्च्यूनर कार सहित बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ और हथियार बरामद कर राजास्थान के बाड़मेर जिलेके 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के दल पर भी तस्कर गिरोह ने की थी अंधाधुंध फायरिंग

गौरतलब है कि पिछले माह हाथीपुरा में दबिश देने गए नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के दल पर भी तस्कर गिरोह ने अंधाधुंध फायरिंग की थी और फरार हो गए थे। बाद में गिरोह के सरगना पप्पू धाकड़ के अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला था। ताजा मामले में भी जल्द बुलडोजर की कार्रवाई का संकेत अधिकारियों ने दिया है।