होम / Bhind: जनपद अध्यक्षों ने रखी मांगे , कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Bhind: जनपद अध्यक्षों ने रखी मांगे , कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

• LAST UPDATED : December 27, 2022

इंडिया न्यूज, भिंड (Bhind-Madhya Pradesh)

Bhind: भिंड जिले के सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य अपनी मांगो को लेकर भिंड कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। यहां पंचायत के अधिकार अधिनियम वृत्तीय पावर की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया। ये ज्ञापन जनपद पदाधिकारी संघ के बैनर तले दिया गया। जनपद पदाधिकारी संघ द्वारा 15 सूत्रिय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया गया।

जनपद पदाधिकारी संघ के सभी पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री के नाम दिया गया ज्ञापन

यह भी पढ़े: Sujlam Jal Mahotsav: उज्जैन में आज से शुरू होने जा रहा है अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन

यह है मांगे

  • ज्ञापन में जनपद अध्यक्षों का जो वर्तमान में वाहन भत्ता 35 हजार रुपए दिया जा रहा है उसे महंगाई को देखते हुए 70 हजार किया जाए।
  • वर्तमान में जनपद अध्यक्षों का मानदेय 6500 रुपए है, जिसे बढ़ाकर 30 हजार किया जाए।
  • जनपद अध्यक्षों के बिना संज्ञान के जनपद में कोई भुगतान ना हो, क्योंकि जनपद अध्यक्ष की विकास कार्यों में विशेष भूमिका होनी चाहिए। ऐसे कई मुद्दे सामने हैं जो कि बिना जनपद अध्यक्ष के संज्ञान के बिना सीईओ द्वारा विकास कार्य किए जाते हैं।
  • जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी की जाए
  • जनपद अध्यक्षों को एक सुरक्षा गार्ड प्रदान किया जाए।
  • जनपद अध्यक्षों को विधायकों की तर्ज पर फ्री रेल यात्रा कूपन प्रदान किए जाएं।
  • जनपद अध्यक्षों को भोपाल में सर्किट हाउस गेस्ट हाउस में ठहरने की सुविधा प्रदान की जाए।

इसी प्रकार की कई अन्य मांगो को लेकर जिले की सभी जनपदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम भिंड को दिया।

जिसके चलते कल सोमवार को प्रदेश भर के 313 जनपदों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्य अपने-अपने जिलों में एकत्रित हुए। उन्होंने वृत्तीय पावर व 1994 पंचायती अधिनियम अधिकार बहाली समेत करीब एक दर्जन मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़े: MP Government Job 2023: एमपी में सरकारी नौकरी पाने का मौका, निकली पटवारी के पद पर भर्ती, जानें विवरण

Connect With Us : Twitter Facebook