इंडिया न्यूज, उज्जैन ( Ujjain-Madhya Pradesh)
MP: मध्यप्रदेश के उज्जैन से बच्चा चोरी का एक मामला सामने आ रहा है। जहां एक आदमी रेलवे स्टेशन से दिन-दहाड़े एक बच्चा चोरी कर फरारा हो गया। जिसका वीडियो भी प्लोटफार्म पर लगे कैमरे में कैद हो गया है।
घटना उज्जैन रेलवे स्टेशन की है। जहां प्लेटफार्म नंंबर 1 के टिकट बुकिंग हाल से एक बच्चा चोरी कर लिया गया। दरसअल मां अपने 2 साल के बेटे को बेंच पर लेटा कर दूध की बोतल साफ करने गई थी। जब वापस लौटी तो बच्चा चोरी हो गया है। जिसके बाद महिला ने इस पुरे मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दि, लेकिन रेलवे पुलिस ने महिला रो साथ अभद्रता करी।
यह भी पढ़े: Sujlam Jal Mahotsav: उज्जैन में आज से शुरू होने जा रहा है अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन
जिसके चलते महिला रेलवे स्टेशन रोने लगी। इसी दौरान महिला को रोते देेख रोगी कल्याण समिति के सदस्य राजेश बोराना ने उन्हें देखा। तब उन्होंने महिला से रोने के कारण पुछा। तब महिला ने पुरा मामला राजेश को बताया तब रजेश बोराना ने महिला को ले जाकर पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप किया।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस रेलवे स्टेशन पर पहुंची और मामले की जांच शुरू करी। इसी कड़ी में जानकारी मिली है कि सीसीटीवी में एक आरोपी बच्चे को उठाकर ले जाते हुए दिखा है। जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
महिला का नाम वैष्णवी है, जो उज्जैन के बागपुरा की रहने वाली है। महिला ने बताया कि उसकापति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके चलते महिला अपने 2 साल के बेटे वंश को लेकर 23 दिसंबर की रात रेलवे स्टेशन पहुंची थी। वह भोपाल में बड़ी मां के घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी।
जिसके चलते 24 दिसंबर सुबह 10:30 बजे वह दूध की बोतल धोने के लिए बच्चे को प्लेटफार्म नंबर एक स्थित बुकिंग खिड़की हॉल की बेंच पर लेटा कर गई। इतने में बच्चा चोरी हो गया, मामले में पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: Bhind: जनपद अध्यक्षों ने रखी मांगे , कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन