Mock Drill for Coronavirus: कोरोना के मद्देनज़र अस्पतालों में सुविधाओं की पड़ताल के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी राज्यों के अस्पतालों में आज मॉक ड्रिल होना है। जिसमें देखा जाएगा कि प्लांट पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं या नहीं।
कोरोना संक्रमण की आशंका के बीच मंगलवार को बैरागढ़ के सिविल अस्पताल में मौजूद आक्सीजन प्लांटों की जांच शुरू की गई। इस दौरान यह देखा जा रहा है, कि ये प्लांट पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं या नहीं। इन प्लांटों से मिलने वाली आक्सीजन की शुद्धता कितनी है।
जिसके चलते आज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, बेड और स्टाफ की तैयारी का जायजा लिया। जानकारी मिली है कि, बैरागढ़ सिविल अस्पताल में पर्याप्त दवाएं मौजूद है। साथ ही बैरागढ़ सिविल अस्पताल में 150 एलपीएम ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है।