होम / MANDLA: जल जीवन मिशन योजना को लेकर सरकार के सारे दावे फुस, मिलो से पीने का पानी लाने को मजबूर हैं लोग

MANDLA: जल जीवन मिशन योजना को लेकर सरकार के सारे दावे फुस, मिलो से पीने का पानी लाने को मजबूर हैं लोग

• LAST UPDATED : December 27, 2022

मण्डला: एक तरफ राज्य सरकार घर घर पीने का पानी पहुचाने का दावे कर रही है। जिसके लिए घर घर पानी पहुचाने को जल जीवन मिशन योजना पर करोणों खर्च किये जा रहे है।

मिलो से पीने का पानी लाने को मजबूर है लोग

लेकिन जमीनी स्तर पर आकर अगर हकीकत देखी जाए तो सच्चाई कुछ और ही देखने को मिलेगा। लोग मिलो से पीने का पानी लाने को मजबूर है। मण्डला में आज भी पानी की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे है। ग्रामीण छेत्रो में नल जल का कार्य सालो से अधूरा पड़ा है।

पानी के बर्तन लेकर जिला योजना भवन कलेक्टर के पास पहुची ग्रामीण महिलाए 

ऐसे में मण्डला के ग्राम नेवसा भपसा की ग्रामीण महिलाए साथ मे पानी के बर्तन लेकर जिला योजना भवन कलेक्टर के पास पहुची। जहाँ उन्होंने कलेक्टर को आवेदन देते हुए ग्राम में पानी की से उन्हे अवगत कराया।

ग्राम नेवसा में नल जल योजना नही की गई है शुरू 

ग्राम नेवसा भपसा में लगभग 5 साल से नल जल योजना का कार्य होना है ।
परन्तु आज दिनांक तक नल जल योजना शुरू नही की गई है ।
ग्रामीण मिलो से पीने का पानी लाते है।

जल जीवन मिशन योजना

जल जीवन मिशन स्कीम की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी थी। यह योजना भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए शुरू की गयी थी। 15 अगस्त 2019 को मोदी सरकार के द्वारा सभी नागरिकों तक पानी की व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए JJM मिशन का शुभारंभ किया गया था। योजना के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 3,50 लाख करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया था।