Balaghat:बालाघाट में आशा व उषा सहयोगी द्वारा अपनी लम्बित प्रोत्साहन राशि दिलाये जाने, अस्पताल के गायनिक वार्ड में प्रवेश करने देने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। आज 6वे दिन इन आशाओं ने सड़क पर निकल कर रैली निकाली और प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा ।
इस संबंध में आशाओं ने बताया कि उन्हें मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के भुगतान में भारी अनियमितता की जा रही है। आयुष्मान भारत सर्वे की राशि जो वर्ष 2018-19 में किया गया था। अब तक प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही किया गया है। कोविड वैक्सीनेशन में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ड्यूटी की गई परंतु अब तक प्रोत्साहन राशि का भुगतान 200/-रूपये प्रति सत्र नही किया गया।
एम.आर. सर्वे का भुगतान 75 रूपये प्रति सत्र भी नही किया गया, मच्छरदानी वितरण का भुगतान अभी तक नही हुआ। इसके अलावा आशाओं को प्रसूति महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेवारी हैं लेकिन उन्हे भीतर नही जाने दिया जा रहा है । बता दे कि आयुष मन्त्री रामकिशोर कावरे ने भी पिछ्ले दिनो आशाओं से भेट कर उनकी समस्या सुनी और प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने मामले में जाच के निर्देश दिये हैं । पर अभी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है । यही वजह है कि आशाओ ने आज रैली निकाली ।