MP NEWS: डिंडौरी जिले के ट्रांसजेंडरों को अब शासन के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा कलेक्टर विकास मिश्रा की पहल पर नगर की ट्रांसजेंडर नाजनीन, प्रियंका और शिवानी का शाल श्रीफल से सम्मानित किया साथ ही उनकी समस्याओं को जाना ट्रांसजेंडरों ने अपनी समस्या से अवगत करते हुए बताया कि उनके परिचय पत्र के साथ ही आयुष्मान कार्ड नही बने है।
साथ ही पड़ोसियों द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है। जिसपर कलेक्टर विकास मिश्रा द्वारा सामाजिक न्याय विभाग को उनकी समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही नगर परिषद और पुलिस विभाग को उनकी समस्या पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आपको बता दे कि शासन के निर्देशानुसार साल में चार बार प्रत्येक तीन माह में ट्रांसजेंडरों के साथ बैठक कर उनकी समस्या के निराकरण के निर्देश जिले के कलेक्टर और सामाजिक न्याय विभाग को दिये गये है जिसकी पहली बैठक आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित की गई ।