होम / Pachmarhi Navrang: 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक होंगे आयोजित, 75 घंटे नॉन स्टॉप इवेंट्स

Pachmarhi Navrang: 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक होंगे आयोजित, 75 घंटे नॉन स्टॉप इवेंट्स

• LAST UPDATED : December 29, 2022

इंडिया न्यूज ब्यूरो

Pachmarhi Navrang: नए साल 2023 के स्वागत के लिए हिल स्टेशन पचमढ़ी की वादियों के बीच सैलानी अपने रिश्तेदार, परिवार और दोस्तों के साथ पचमढ़ी पहुंचना शुरू हो चुके है। 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक  75 घंटे नॉन स्टॉप इवेंट्स आयोजित होंगे।जिसमें सांस्कृतिक, योगा, खेल, फूड फेस्टिवल, ट्रैकिंग ,नाइट ट्रैकिंग, गोल्फ टूर्नामेंट एवं पचमढ़ी ऑन साइकिल सहित अन्य इवेंट होंगे। हेरिटेज वॉक जैसे अनेक इवेंट पर्यटकों को देंगे यादगार अनुभव देंगे।

पचमढ़ी में हर साल 24 से 1 जनवरी तक फेस्टिवल का आयोजन होता था। कोरोना महामारी के कारण दो साल से पचमढ़ी उत्सव नहीं हो रहा था। 2 साल बाद जिला प्रशासन ने इसके स्वरूप में बदलाव किया है। जिसका नाम पचमढ़ी नवरंग फेस्टिवल रखा गया है।

यह भी पढ़े: MP: बहू ने चाचा ससुर के सीने में घोंपा छुरा, जायदाद को लेकर हुआ था विवाद

आर्मी बैंड की प्रस्तुति के साथ होगा आगाज

29 दिसंबर को आर्मी बैंड की प्रस्तुति और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा पचमढ़ी नवरंग का आगाज। इसी के साथ 75 घंटे नॉनस्टॉप इवेंट्स का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। जिसके चलते प्रत्येक इवेंट्स के रजिस्ट्रेशन सहित अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी है। सभी डाटा सतपुड़ा टूरिस्ट ऐप में फीड हुए हैं। पचमढ़ी के सभी होटल्स में इन इवेंट्स के ब्रोशर्स मौजूद हैं। जिसकी जानकारी ठहरे हुए पर्यटकों को मिल चुकी है।

पर्यटन संबंधी अन्य गतिविधियां

• प्रमुख गतिविधियों में एक 29 दिसंबर से 1 दिसंबर तक पचमढ़ी गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा।

• 30 दिसंबर को शाम 7 बजे से 10 बजे तक कराओके नाइट इवेंट का आयोजन झंडा चौक पर होगा।

• 31 दिसंबर को शाम 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाएगा। जिसमें सिंगिंग,                         पॉपुलर म्यूजिक, डांस इवेंट आयोजित होंगे।

• आयोजन स्थल पर एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था रहेगी। जिसमें कार्यक्रम की सभी जानकारियां के साथ न्यू ईयर काउंटडाउन दिखाई देगा।

• सूर्य नमस्कार पॉइंट पर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से जुंबा डांस का इवेंट होगा

• पचमढ़ी फिल्म फेस्टिवल के तहत  लाइट एंड शो के पश्चात प्रतिदिन फिल्म भी दिखाई जाएगी।

• अंबा माई पर सतपुरा टाइगर रिजर्व द्वारा रॉक आर्ट ट्रेल का इवेंट कराया जायेगा।

• पर्यटक ट्रैकिंग और नाइट कैंपिंग का भी अनुभव ले सकेंगे।

यह भी पढ़े: MP Nagariya Nikay Chunav: मध्‍य प्रदेश में 19 नगरीय निकायों में चुनाव की घोषणा, जानें चुनाव की तारीखे

Connect With Us : Twitter Facebook