होम / Bhind – भिंड में ग्रामीणों ने राशन न मिलने पर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर दिया शिकायती आवेदन, जाने क्या है पूरा मामला

Bhind – भिंड में ग्रामीणों ने राशन न मिलने पर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर दिया शिकायती आवेदन, जाने क्या है पूरा मामला

• LAST UPDATED : December 29, 2022

भिंड: भिंड में पिछले तीन माह से ग्रामीणों से केवाईसी के नाम पर पंचायत सेक्रेटरी व सैल्समेन अंगूठा लगवा रहे है, मगर उन्हें राशन नही दिया जा रहा है। जिससे अक्रोशित लखनपुरा के सभी हितग्राहियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को पंचायत सेक्रेटरी व सैल्समेन के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया।

मामला भिंड के अटेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव लखनपुरा का है। गांव में एक हजार हितग्राही है जिनको पिछले 3 माह से राशन नही दिया जा रहा है। बता दे माह के खाद्यान वितरण किए जाने की ग्रामीणों को पर्ची तो दी जा रही है, पर पिछले 3 माह से राशन पर नहीं दिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पंचायत सेक्रेटरी व सैल्समेन  मिलकर ग्रामीणों के साथ हेराफेरी कर रहे थे। पंचायत सेक्रेटरी व सैल्समेन पिछले तीन माह से ग्रामीणों से केवाईसी के नाम पर अंगूठा तो लगवा ले रहे थे,  मगर उन्हें राशन नही दिया जा रहा था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार से पंचायत सेक्रेटरी व सैल्समेन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व राशन वितरण की जांच किए जाने की मांग की है।