MP:रायसेन जिले के बरेली के पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल के घर उनकी पत्नी का स्वर्गवास होने के बाद शोक संवेदना देने पहुँची मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती ने सनातन धर्म में शस्त्र रखने को लेकर बड़ा ब्यान दिया। उमाभारती ने कहा सनातन धर्म के अनुसार हिंदुओं को शस्त्र रखने का अधिकार है और शस्त्र रखना चाहिए ।
जिले के बरेली मैं पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल की पत्नी के स्वर्गवास के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कुछ दिनों पहले साध्वी संत एवं भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ब्यान का समर्थन करते नजर आई । उमा भारती ने प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए बयान का समर्थन किया, उमा ने कहा सनातन धर्म के अनुसार हिंदुओं को शस्त्र रखने का अधिकार है और शस्त्र रखना चाहिए।
प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर मध्यप्रदेश में काफी बवाल मच रहा है आज पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान को सही बताते हुए कहा कि सनातन धर्म में हिंदुओं को शस्त्र रखने का अधिकार है लेकिन यह शस्त्र विधि संगत होना चाहिए यानी लाइसेंसी होना चाहिये।
वही उमा भारती ने यह भी कहा की सनातन धर्म में भगवान शिव को देखिए उनका शस्त्र त्रिशूल था। मां भगवती को देखिए उनके भी शस्त्र थे। लेकिन यह सभी शस्त्र धर्म की रक्षा के लिए उठे हमारे पास शस्त्र तो हो लेकिन हम हिंसक ना हो हमारे शास्त्रों से किसी को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। यह स्वयं की रक्षा के लिए है और यह हिंसक नही होना चाहिए। शराब नीति को लेकर दिया व्यान और कह अप्रैल में नई शराब नीति लागू होगी तब तक में चुप नही बैठूँगी।